बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के शिव ज्ञान विद्यालय में प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के निजी विद्यालयों के प्रबंधको ने अपने विचार रखें। वर्तमान समय में निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की स्थिति बिगड़ने मे उनके जीवन यापन में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। कोरोना के कारण बर्तमान सत्र की शिक्षा व्यवस्था पूरी चरमरा गई। जिसे पटरी पर लाने के लिए समय लगेगा। बच्चों के शारीरिक शिक्षा, बौद्धिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देना है। समिति ने स्पष्ट किया कि सभी विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य अभिभावकों से तालमेल बनाकर कार्य करें। जिससे संबंध मधुर हो। इसके बाद कोई समस्या है तो समिति उसके साथ है। अभिभावक बर्तमान सत्र की फीस भी देने में आनाकानी कर रहे है इसलिए अभी से विद्यालय के प्रबंधक फीस समय पर लेते रहे। बैठक की अध्यक्षता तुषेन्द्र कुमार यदुवंशी व संचालन दिनेश पांडे ने किया। इस अवसर पर के सी शर्मा, शंकर लाल गंगवार, जितेंद्र सिंह, नरसिंह, आविद हसन, जाकिर हुसैन, मोबीन, सुधीर शर्मा, मनीष राठौर, कुलदीप गंगवार, राजीव, ओमेन्द्र सिंह मिश्रा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव