बरेली – मिनी बाईपास स्थित भसीन ट्रेडर्स के पास चौराहे को हनुमंत चौराहे बनाए जाने को लेकर नगर निगम बोर्ड ने निजि खर्चे पर अपनी अनुमति प्रदान कर दी है।आज इसी चौक के निर्माण को लेकर गांधीपुरम वार्ड 46 मे एक बैठक विनोद गंगवार जी के कार्यालय पर संपन्न हुई।इस बैठक मे आज हनुमंत सेवा समिति का भी गठन किया है साथ ही आर्किटेक्ट अवनीश दीक्षित को चौराहे निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में निर्णय लिया गया वार्ड के सभी लोगो से सहयोग लेकर जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जायेगा।इस दौरान रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंडित हरिओम गौतम जी ने इक्यावन सौ रूपये का सहयोग देने की घोषणा की। बैठक के दौरान उपस्थित सभी लोगो ने अपने विचार रखे। जिसमे वार्ड की अन्य समस्याओ पर भी विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर भसीन ट्रेडर्स द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।
बैठक के दौरान वार्ड 46 के पार्षद रामपाल गंगवार जी, नीलेन्द्र पुण्डीर ,गोपाल भारती,मोहित गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह सोलंकी,मोहन गुप्ता, विनोद गंगवार,शिवजी भट्ट,डाॅ. अनुराग सक्सेना, इन्द्रपाल गंगवार,अरविंद गुप्ता मौजूद रहे।