प्रशासन के सख्त आदेश के बावजूद शेरकोट क्षेत्र के गांव में किसान ने जलाई धान की पराली

शेरकोट/बिजनौर- सरकार व प्रशासन के सख्त आदेश होते हुए भी शेरकोट क्षेत्र के गांव घोसियावाला में एक किसान ने धान की पराली जला दी।
किसानो द्वारा जिला अधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गयी नेशनल हाईवे 74 के नजदीक हाजी हबीब के खेत में पुराली जलाते हुए मीडीया कर्मी मौके पर पहुँचे संज्ञान में मिली जानकारी के मुताबिक हबीब अपने खेत में धान की फसल के बाद खेत में बची हुई पुराली जला रहा था मीडिया कर्मियो के मौके पर पहुंने पर हबीब ने पुरानी जलाते हुए कहा कि मेरा खेत है मेरी पुरालि है मैं अपनी मर्जी से जला रहा हूं आप कौन हो चलो अपना काम करो , मीडिया कर्मियो से अभद्रता करने पर उतारू हो गया और तभी मीडिया कर्मियों ने मामले को उप जिलाधिकारी धामपुर को इस जानकारी से अवगत कराया उप जिला अधिकारी धामपुर के आदेश अनुसार मीडिया कर्मियो पर एसओ शेरकोट ने फोन के माध्यम से खेत की लोकेशन मीडिया कर्मियों से जानी इसी दौरान मीडिया कर्मियों पर लेखपाल का भी फोन पर वार्तालाप हुआ संबंधित अधिकारियों को मीडिया कर्मियों ने खेत की स्थिति बताते हुए पूरी जानकारी से अवगत कराया। जिलाधिकारी के सख्त आदेश अनुसार क्षेत्र में कर्मचारी जिला अधिकारी के आदेशों का पालन कराने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। जिसका नतीजा आज हबीब द्वारा खेत में पराली जलाना इस बात को दर्शाता है कि जिलाअधिकारी का आदेश इन निचले स्तरों के कर्मचारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता खुल्लम खुल्ला सरकार द्वारा जारी गार्डलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
रिपोर्ट -अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *