प्रवीण तोगडिया के आरोपों का उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिया जबाब

आज़मगढ़- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रवीण तोगडिया के बीजेपी पर राम मंदिर के मुद्दे को ठण्डे बसते में डालने व जीएसटी, तीन तलाक के खिलाफ क़ानून को पास कराने के आरोप को लेकर जवाब दिया कि वह क्या कह रहे हैं वह ही जाने लेकिन बीजेपी सरकार जो काम है वह कर रही है। सरकार प्रदेश के 22 करोड़ व देश के सवा सौ करोड़ जनता के जीवन में खुशहाली के फूल लगातार बरसाती रहेगी। सड़कों के खराब हालत पर कहा कि जो ख़राब है उसकी जांच कराई गयी है जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अभियान सड़कों के मामलों में कभी बंद नहीं होता। कुछ सड़कें बन रही हैं उसमे गड्ढे रह गए होंगे कुछ सड़कें बननी हैं। सभी जिलों के डाटा उनके पास है जिसमें जहाँ जहाँ सड़कें बनी हैं। बहुत बड़े पैमाने पर वित्तीय स्वीकृतियां जारी हो रही हैं। क़ानून व्यवस्था पर कहा कि अपराधियों में सन्देश है डर है कि अगर प्रदेश में अपराध करेंगे तो बचेंगे नहीं। वहीं सीएम के बंदरों के प्रति प्रेम के बारे में कहा कि उनके आशय को समझना चाहिए।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *