आजमगढ़- प्रयास सामाजिक संगठन ने सगड़ी तहसील के अंर्तगत सोकहना आईमा निवासी छः बेटियों के पिता रविन्द्र विश्वकर्मा (50) को बड़ी बिटिया खूशबू विश्वकर्मा (20) के हाथ पीले करने के हौसले को संबल प्रदान करते हुए आज शुक्रवार नरौली स्थित अनाज बैंक हेल्प सेन्टर पर एक क्विन्टल अनाज 25 किलो आलू एवं वस़्त्र आदि प्रदान किया।
अनाज बैंक के महासचिव शमसाद अहमद ने बताया कि आर्थिक विपन्नता में हासिए पर जीवन यापन करने वाले परिवारों को मदद मुहैया कराने के उद्देश्य से अनाज बैंक की स्थापना हुयी है। पात्रता की पुष्टि के उपरान्त विपन्न परिवारों को अनाज बैंक हर संभव सहायता प्रदान करता है। उन्होने बताया कि 11 मई को रविन्द्र की बड़ी बिटिया की शादी तय है, किन्तु आर्थिक तंगी के चलते उनकी असहज स्थिति को देखते हुए प्रयास अनाज बैंक ने रविन्द्र के परिवार को 50 किलो चावल, 50 किलो गेंहू, 25 किलो आलू, वस्त्र आदि प्रदान करने का निर्णय लिया है जिसे आज क्रियान्वित किया जा रहा है।
प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि हम समाज द्वारा सौपे गये अन्न को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचा कर समाज की सम्पन्नता का लाभ वंचितो के मध्य बांटने का कार्य कर रहे है तथा इससे ‘बेटी बचाओं‘ की मुहिम को बल मिलेगा मिलेगा।
प्रयास के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष डा. वीरेन्द्र पाठक ने अन्य बेटियों सहित परिवार केे भोजन आदि के व्यवस्था का भरोसा देते हुए आवश्यकतानुसार अनाज अपने कोष से देने का वादा किया। ‘यह स्वप्न संजोए, कोई भूखा न सोए‘, ‘जो आपकी भूख है, उसी से हमें तकलीफ है‘ हमारा आदर्श वाक्य है। इस दिशा में निरन्तर प्रयास अनाज बैंक कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर ई. सुनील यादव, राजीव शर्मा, डा. हरगोविन्द विश्वकर्मा, अतुल श्रीवस्तव, शम्भू दयाल सोनकर, डा. वीरेन्द्र पाठक, मिथिलेश, मनीष, घनश्याम मौर्य, शिवप्रसाद पाठक आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़