प्रमुख सचिव ने सेटेलाइट बस अड्डा व आरटीओ ऑफिस का किया निरीक्षण, फाइलों का अंबार देख हुए नाराज

बरेली। शुक्रवार को परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू ने सेटेलाइट बस अड्डे और आरटीओ ऑफिस का निरीक्षण किया। सेटेलाइट बस अड्डे पर उन्होंने यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। पीपीपी मोड पर रुके हुए कार्य जल्द शुरू कराने की बात कही। वही आरटीओ ऑफिस मे फाइलों को अंबार देख नाराजगी जताई और उनके जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। आपको बता दें कि प्रमुख सचिव सबसे पहले सेटेलाइट बस अड्डे पहुंचे। उन्होंने अफसरों से बस अड्डे पर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने यात्रियों को पेयजल, शौचालय और बैठने की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को कहा। बसों के पार्किंग स्थल पर पानी भरा होने के सवाल पर एआरएम ने उन्हें बताया कि परिसर में खड़ंजा लगवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर काम शुरू करा दिया जाएगा। रात में बस अड्डे के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने की जानकारी पर पुलिस अधिकारियों से मिलकर इस मसले का हल निकालने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रमुख सचिव ने आरटीओ ऑफिस पहुंचे। वहां वाहनों के रजिस्ट्रेशन फाइलों का अंबार देख नाराजगी जताई। अधिकारियों ने बताया कि वाहनों को बेचने और स्क्रैप किए जाने के स्थिति मे रजिस्ट्रेशन पत्रावलियों की जरूरत पड़ती है। रिकाॅर्ड ऑनलाइन होने पर ही पत्रावली को हटाया जा सकता है। प्रमुख सचिव ने जिन वाहनों के पंजीयन निरस्त हो चुके हैं उनकी पत्रावलियां हटाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि कार्यालय किराये के भवन मे चल रहा है। अपनी जगह पर कार्यालय बनवाने के लिए बजट की मांग की गई है। इसके बाद इसे शिफ्ट किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि आरटीओ कार्यालय संबंधी ऑनलाइन कार्यों को लेकर जनसेवा केंद्र संचालकों के साथ बैठक करें। उन्हें जरूरी जानकारी देकर काम करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम संतोष बहादुर सिंह समेत परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *