Breaking News

प्रभाग के वार्डनो द्वारा लोगों को सडक सुरक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए किया गया प्रेरित

बरेली- सिविल डिफेन्स श्री अलखनाथ प्रभाग पोस्टमॉडल टाउन द्वारा जिलाधिकारी नागरिक सुरक्षा के निर्देशानुसार सडक सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम एवं सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभाग के वार्डनो द्वारा मूर्ति नर्सिंग होम चौराहे पर लोगों को सडक सुरक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंतज़ी उपप्रभागी वार्डन अनंज अग्रवाल ज़ी आदि ने वार्डनो के सहयोग से यातायात नियमों के महत्व को बताते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु दुपहिया वाहन को हेलमेट लगाने और कार चालकों को ड्राइविंग करते हुए सीट बेल्ट के महत्व को बताया अमित पंतजी ने वार्डनों और राहगीरों को सडक सुरक्षा की शपथ दिलाई कार्यक्रम मैं स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंत ज़ी,उपराभागीय वार्डन अनंज अग्रवाल ज़ी, रितु अग्रवाल, एनजीसी इको क्लब प्रभारी प्रवीन कुमार शर्मा, अनीस अख्तर, अनुपम अग्रवाल,राहुल जौहरी, तनु राजपूत, सुनील सागर,रवि प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

– बरेली से प्रवीण शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *