प्रधान से शिकायत करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बरेली। ग्राम प्रधान के घर चकरोड की शिकायत करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ग्राम प्रधान के पति पर लाठी-डंडों से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव महिमानगला और पीपलसाना खातियान के बीच चकरोड डाला गया था। पीपलसाना खातियान निवासी हरपाल सिंह (50) और वीरेंद्र सिंह चौधरी ने इस पर आपत्ति जताई थी। मृतक के भाई वीरेंद्र सिंह ने बताया रविवार की शाम को करीब छह बजे दोनों भाई खेत पर गए थे। वहां उन्होंने देखा कि चकरोड मानकों की अनदेखी करके डाला गया है। इस पर हरपाल सिंह शिकायत करने ग्राम प्रधान के घर गए थे। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि हरपाल सिंह की तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो किसान बालकराम के घर सामने तिराहे पर मरणासन्न अवस्था मे पड़ा था। परिजन उसे डॉक्टर के यहां ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि प्रधान के पति ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *