प्रधान समेत नमाजियों की गिरफ्तारी के विरोध में रजा एक्शन कमेटी, बोले- माहौल खराब करने की कोशिश

बहेड़ी, बरेली। बहेड़ी में एक कथित धार्मिक स्थल में नमाज पढ़े जाने मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रधान समेत चार नमाजियों की गिरफ्तारी के बाद रजा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल ने गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। मौलाना अदनान रजा ने कहा कि इस गांव में लंबे समय से मुस्लिम समुदाय के लोग सामूहिक नमाज अदा करते आ रहे हैं। अब तक कोई विवाद नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्व शांतिपूर्वक नमाज अदा करने वालों का वीडियो वायरल कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। शुक्रवार को हिमांशु पटेल ने एक्स पर ड्रोन कैमरे से बनाया वीडियो पोस्ट किया। इसमें चहारदीवारी पर टिन शेड डालकर गांव के कुछ लोग नमाज अदा करते दिख रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि गांव में न कोई मंदिर है, न ही मस्जिद। गांव में 38 प्रतिशत हिंदू और 62 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। वहां कदीर अहमद का 200 वर्ग गज का भूखंड है, जिसकी चहारदीवारी बनवाकर टिन शेड डाला गया था। गांव के प्रधान के इशारे पर ग्रामीण काफी दिन से इसमें गुपचुप तरीके से नमाज अदा कर रहे थे। इस मामले में बहेड़ी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने ग्राम प्रधान आरिफ, कदीर अहमद, मुजम्मिल, मोहम्मद आरिफ, अकील अहमद, छोटे, मोहम्मद शाहिद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ अनुमति के बिना सामूहिक नमाज अदा करने, अवैध रूप से मस्जिद बनाने का मामला दर्ज किया है। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *