Breaking News

प्रधान, प्रधानाध्यापक व बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मीरगंज, बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण किया। कार्यक्रम में चयनित बच्चों एवं विद्यालयों में कराए बेहतरीन कार्यों को प्रधानों को विधायक व एसडीएम ने सम्मानित किया। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानों, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों व प्रधानाध्यापकों के उन्मुखीकरण का कार्यक्रम किया। विधायक डा.डीसी वर्मा, ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण, नगर पंचायत चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय में प्रधान द्वारा कराए कार्यों को विधायक, ब्लाक प्रमुख एवं एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने प्रधान एवं प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की विज्ञान क्विज में चयनित बच्चों को सम्मानित किया। विधायक ने कहा स्थानीय सदस्यों व शिक्षकों के बीच आपसी सामाजिक सद्भाव की भावना का होना जरूरी है। एसडीएम ने कहा प्राथमिक शिक्षा ही बालक की नींव है। सभी शिक्षक अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से निभा रहे हैं। बीईओ राजेश कुमार ने कहा विद्यालय प्रबंध समिति और अध्यापकों की संगोष्ठी एक बहुत अच्छा समन्वय का साधन है। सीएचसी चिकित्सा प्रभारी विनयपाल ने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक है। कार्यक्रम में राजेश मिश्रा, गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, जाकिर हुसैन, सचिन मुरारी शर्मा, शैलेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार, रमेश मौर्य, विजय आर्य आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *