कमलापुर/ सीतापुर – विकास खंड कमलापुर क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार अंतर्गत ग्राम शीतलपुर ग्राम पंचायत रेहुआ के प्रधान काम के बदले दबंगई कर रहे है।
आपको बताते चलें की प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य के अंतर्गत लगभग गांव के सभी रास्तों को दुरुस्तीकरण करवाने का आदेश है फिर भी उन आदेशों का पालन ना करके ग्राम प्रधान स्वयं पैसा खा लेते हैं और गांव में रास्तों के गड्डे खुद गए हैं जिससे ग्रामीणों को निकलने में बहुत बड़ी समस्या आ रही है इस बात को लेकर इस को लेकर ग्रामीण शहबान अली मोहम्मद कासिम अनिल कुमार नरेंद्र कुमार व उनके साथी ग्राम प्रधान के वहां जाकर अपनी समस्या बताई कि हमारे वहां का रास्ता बहुत ही खुदा पड़ा हुआ है निकलने का कोई रास्ता सही नहीं है कृपया आपका दुरुस्तीकरण का काम करवा दीजिए इस बात को लेकर प्रधान को गुस्सा आ गया कि तुम लोगों ने हमको जब वोट नहीं दिया तो मैं काम क्यों करूं ग्राम प्रधान बंदना यादव जोकि रहुआ ग्राम सभा कोई काम आज तक पूरा नहीं हुआ सारे काम अधूरे पड़े हैं बंदना यादव के देवर सतीश यादव लोगों से अक्सर दबंगई से बात करते हैं लोगों की समस्या को ना सुनकर के सिर्फ दबंगई करते हैं।यहाँ पर जब प्रधान से कहने पर ग्रामीणों को कोई सफलता नही मिली तो स्वयं रास्ता बनाने के लिए आगे आये ये एक सराहनीय कार्य है परंतु जनता जिस आसरे से प्रधान का चुनाव करती है उसके बाद आवश्यकता पड़ने जनता का प्रतिनिधि प्रधान वहां पर काम नहीं आता जब जनता को उसकी जरूरत है यह एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है और अधिकारियों को भी इस पर सचेत करती है कि प्रधान द्वारा जो कार्य कराए जा रहे हैं वह जन कल्याणकारी योजनाओं के जरिए उस पर किस तरीके से अमर हो रहा है यह एक अहम बात है ग्रामीणों ने जिस तरीके से जो कार्य किया वह एक सराहनीय कार्य के रूप में तो माना ही जाएगा लेकिन प्रधान से जो जवाब ग्रामीणों को मिला वह भी एक जिम्मेदार नागरिक को जो कि जिम्मेदार पद पर है और जनता के लिए ही उसका चुनाव हुआ है उसे ऐसा कहना कहां तक उचित है क्या इस पर आगे कोई कार्यवाही होगी? या प्रधान का जवाब जनता के जेहन में ही गूँजता रहेगा।
– सीतापुर से सुशील पांडे की रिपोर्ट