लखीमपुर खीरी-ग्राम-लोनपुरवा के प्रधान की लापरवाही से वहाँ के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री नही है। और इस तरफ प्रधान का ध्यान भी नहीं है।प्रधान और विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा के चलते इस विधालय की दिनों दिन दुर्गति हो रही है इसमे संदेह नहीं है।
जिससे वहां के विद्यालय में गाँव के लोग अपने सामान टैक्टर वगैरह खड़ा करते है और ग्रामीणों की शिकायत है कि उनकी जगह को स्कूल मे कर दिया हैं जिससे कुछ लोग परेशान है और ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान अपने खास लोगो को कॉलोनी दिलवा रहे है और ग्राम समाज की जमीन पर कालोनी का निर्माण करवा रहे हैं ।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी उच्च अधिकारियों से की है। श्रीराम जो आदमपुर देवरिया लोनपुरवा के प्रधान है उन पर ही लोगों ने आरोप लगाकर शिकायत की है।
रिपोर्ट-कृष्ण कान्त मौर्य,लखीमपुर