प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात में निहारी अपनी काशी, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन

वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की रात करीब 10 बजे से लगभग डेढ़ घंटे में करीब 36 किमी तक अपने संसदीय क्षेत्र का भ्रमण किया। फसाड लाइटिंग योजना के तहत जगमग शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों का अवलोकर करने की शुरुआत उन्होंने बीएचयू स्थित बिड़ला विश्वनाथ मंदिर से की।
बीएचयू विश्वनाथ मंदिर दर्शन के बाद रवींद्रपुरी में खूबसूरत हेरिटेज लाइटिंग का नजारा लेते हुए प्रधानमंत्री का काफिला सोनारपुरा, गोदौलिया, ज्ञापवापी होते टाउनहाल पहुंचा। रंगीन रोशनी में नहाए टाउनहाल के पुरातन भवन की रौनक को निहारते हुए प्रधानमंत्री लोहटिया होते कबीरचौरा पहुंचे। पिपलानी कटरा तिराहे पर उन्होंने संत कबीर से जुड़े मूर्तिशिल्प को गौर से देखा। कुछ क्षणों के लिए पीएम का काफिला पिपलानी कटरा तिराहे पर रुका। वहां रुक कर उन्होंने संगीतकारों के मोहल्ले में हेरिटेज वाक के लिए तैयार किए गए माहौल का अवलोकन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री लहुराबीर, तेलियाबाग होते हुए नदेसर स्थित दूरदर्शन टावर गए वहां से काफिला कैंट होते हुए पुन: डीरेका पहुंचा।

रिपोर्टर-महेश पाण्डेय वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *