बिहार (हजीपुर) वैशाली जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत “आर.जे.सी.सेन्टर” मनपुरा के तरफ से प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पी एम जी दिशा) के तहत स्वच्छ होगा देश स्वस्थ्य होंगे वासी, स्वच्छ भारत ,स्वस्थ्य भारत, स्वच्छता में सेवा का नारा लगाते हुए तीन कि. मी. की दूरी में पैदल मार्च कर लोगों के बीच जागरूकता फैलायी गई । आरजेसी सेन्टर के संचालक सह जन जीवक कल्याण संघ तिरहुत प्रमंडल के युवा अध्यक्ष प्रमोद कुशवाहा के द्वारा किया गया। जिसमें राकेश कुमार राय अभिनाश कुमार, कविता देवी, रूबी, रीणा, डाँली, अंजली, शिखर , प्रवेज ,मनीष, कृष्णा, रंजीत के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत पैदल मार्च कर जागरूता फैलाया
