Breaking News

प्रधानमंत्री का पत्र लेकर पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार

रिठौरा, बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र देकर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार नगर रिठौरा पहुंचे। चेयरमैन आर के कश्यप व मंडल अध्यक्ष सुक्खन लाल पटेल ने केंद्रीय मंत्री का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। श्री गंगवार ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सब ने संयम एवं त्याग का परिचय देकर लॉक डाउन का पालन कर काफी हद तक महामारी को रोकने का प्रयास किया है। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी एवं साबुन से बार-बार हाथ धोकर महामारी से बचने की अपील की। कहा कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, तीन तलाक जैसे महत्वपूर्ण फैसले लेकर देश का गौरव बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने इस पत्र के माध्यम से अपने मन की बात आपके सामने रखी है। जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर समस्याओं को दूर करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर सभासद पप्पू कश्यप, पूर्व सभासद कमलेश गंगवार, दिनेश भास्कर, सूर्य प्रकाश शर्मा, अनिल प्रजापति, राजू गुप्ता, किशन लाल कश्यप, विजय साहू, दीपचंद, नेतराम साहू, ऋषभ वर्मा, उमाशंकर गंगवार, वेद प्रकाश पटेल आदि शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *