बरेली। जिले भर मे व्यापक रुप से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश मे बरेली की स्थिति वैक्सीनेशन को लेकर संतोष जनक रही है। इसका असर भी देखने को मिला है। शासन की ओर से जारी रैंकिंग मे प्रदेश में जिले को 7वां स्थान मिला है। हाल ही में विभाग को शासन स्तर से रिपोर्ट भेजी गई है। शासन की ओर से किस जिले मे कितने फीसदी लोगों को सेकेंड डोज लगी है। इसके आधार पर रैंकिंग जारी की गई है। जिले को करीब 33 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष विभाग की ओर से 80 फीसदी लोगों को सेकेंड डोज लगाई गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ आरएन सिंह के अुनसार अब तक 80 फीसदी लोग दोनों डोज से प्रतिरक्षित हैं। प्रदेश में बरेली को 7वां स्थान वैक्सीनेशन में मिला है जो कि संतोषजनक है।।
बरेली से कपिल यादव