• लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले पूर्व विधायक मनोज सिंह।
• प्रदेश में पुनः सरकार बनने पर चन्दौली के माधोपुर में मेडिकल कॉलेज बनवाने का दिया भरोसा।
चन्दौली। पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में जनपद के लिए स्वीकृत मेडिकल कालेज का सपना वर्तमान भाजपा सरकार में मूर्ति रूप नहीं लेने वाला क्योंकि योगी सरकार जनपद के प्रस्तावित मेडिकल कालेज को पड़ोसी जनपद मिर्जापुर में बनवाने का कार्य करने जा रही है, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा आज किया गया। ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान रामनगर में आयोजित जनसभा में जिले को मेडिकल कालेज की सौगात का घोषणा किया था । जिसके लिए बाकायदा अधिकारीयो ने सैयदराजा विधानसभा में माधोपुर गांव स्थित उद्यान विभाग की भूमि को मेडिकल कालेज के नाम हस्तांतरित किया गया। तत्कालीन प्रदेश सरकार ने बजट में मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए धन भी स्वीकृत किया।निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व उक्त जमीन पर भूमि पर भार परीक्षण भी किया गया। उस वक्त मेडिकल कालेज के निर्माण की जानकारी से क्षेत्रवासी गदगद थे उनको युवाओं का भविष्य संवरता दिख रहा था, बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया होने व क्षेत्र का चहुमुखी विकास का भी सपना लोगो ने संजोये। लोगो का यह सपना तब चकना चूर हो गया जब कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव हुवा और राजनीतिक उठा पटक के चलते सत्ता की चाभी भारतीय जनता पार्टी के हाथ में आ गयी। सत्ता पर काबिज होने के बाद वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हिसाब से प्रदेश के विकास का खाका खींचना शुरू किया जिसमें चन्दौली में बनने वाला मेडीकल कालेज कही गुम हो गया। निजाम बदलने के कई महीने बीतने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो जनता ने अपना हक मांगना प्रारम्भ किया काफी संघर्ष के बावजूद भी निमार्ण कार्य प्रारम्भ नही हुवा बल्कि जनपद के लिए स्वीकृत मेडिकल कालेज मिर्जापुर जिले को हस्तांतरित कर दिया गया जिससे जनपद वासियों में मायूसी छा गयी। जानकारी होने पर सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू में जनता के इस दर्द से रविवार को लखनऊ पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवगत कराया जिसपर अखिलेश यादव ने कहा ही हम जनता के हितों के साथ समझौता नहीं करते अगर सरकार चन्दौली के मेडिकल कालेज को मिर्जापुर में बनवा रही है तो यह राजनीतिक द्वेष का परिचायक है। उत्तर प्रदेश में पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी तो चंदौली मेडिकल कॉलेज बनवाने का कार्य किया जाएगा।
-सुनिल विश्राम