प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति के लिए काम कर रही है भाजपा: तुरज ज़ैदी

सहारनपुर- जनपद बिजनौर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए आलिया नजफ़ ए हिंद जोगीपुरा पर शुक्र अदा करने पहुंचे फखरूद्दीन अली अहमद भाषा विभाग उत्तर प्रदेश के चेयरमैन एवं राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ।सैय्यद अथर तुरज ज़ैदी ने दरगाह में नज्र कराई ।फिर कमेटी के सैक्रेटरी सैय्यद जफर मुज्तबा जी ने भी स्वागत किया। अगला कार्यक्रम नजीबाबाद में मोईन खान के आवास से लेकर नन्हे मियां की दरगाह तक हुआ तुरज ज़ैदी ने बडी अक़ीदत से चादर चढ़ाई। कार्यक्रम में फ़ख़रुद्दीन अली अहमद भाषा विभाग के सदस्य ई मौ० अनवर देवबंद और जिला मंत्री भाजपा अ०मो० सहारनपुर वसीम अब्बास नक़वी ,विसाल मेहंदी नहटौर,वकार आब्दी नौगांवा, कलवा मंसूरी, मोईन ख़ान,अलीशा सिद्दीकी मौजूद रहे।

– सहारनपुर से रविश आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *