प्रदेश में गड्ढे मुक्त सडकों का सच

कानपुर- इस तस्वीर में जैसा कि आप देख सकते हैं कि सड़क की हालत कितनी गम्भीर है जो कि कानपुर में ऐसे दृश्य तो काफी आम हैं ऐसे खतरनाक और जानलेवा गड्ढे अक्सर देखने को मिल ही जाते हैं।
ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये दृश्य है विधानसभा बिल्लौहर से जब आप मंधना जंक्सन होकर गुजरेंगे जगह को मंधना कोठी के नाम से जाना जाता है जहाँ पर महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज है कॉलेज से चार कदम की दूरी पर ऐसे दृश्य आपको देखने को मिल जाएंगे।
कॉलेज के आने और जाने के बीच आपको ऐसे खतरनाक और जानलेवा रास्ते और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ेगा। ये समस्या कुछ दिन पहले की नहीं है पिछले कई सालों से ये समस्या बनी हुई है ऐसा नहीं है कि इसकी मरम्मत नहीं होती इसमें सुधार किया जाता है लेकिन तब जब किसी बड़े नेता की रैली निकलती है किसी नेता का आगमन होता है तब तो यहाँ से गुजरने में आपको ऐसे प्रतीत होगा जैसे कि यहाँ सड़क बहुत ही सुंदर और गड्ढों से मुक्त हैं लेकिन सड़क को सिर्फ इस तरह से सजाया जाता है की कुछ दिनों बाद ही पता भी नहीं चलता कि इसकी मरम्मत भी हुई थी। जनमानस को अक्सर इस सड़क पर दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है कई बार तो इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है लेकिन शाशन प्रशासन को इसकी जरा सी भी भनक नहीं लगती है।

-प्रदीप दीक्षित ,कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *