प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर कायस्थो ने किया वाराणसी में जोरदार स्वागत

वाराणसी-कायस्थ एकता समिति में मनोनीत हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र श्रीवास्तव(पीयूष)निवासी इलाहाबाद के वाराणसी प्रथम आगमन पर समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनके आवास जगतगंज वाराणसी में कायस्थो ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत बैंडबाजा व माल्यार्पण के साथ किया और समिति को आगे कैसे ले जाया जाएगा इस पर एक दिवसीय विचार विमर्स किया गया।संगोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की कायस्थ एकता समिति हमेशा से कायस्थो के हित समाजसेवा करते आ रही है और निरन्तर आगे करते रहने का प्रयास करती रहेगी वही समिति के लोगो से अपील किये की यह कायस्थ एकता समिति किसी एक ब्यक्ति की नही है यह समिति सब लोगो की है हम आपको मिलकर कन्धे से कन्धा लगाकर इस समिति को आगे बढ़ाना होगा जब तक हम आप एक नही होंगे तब तक विकास नही हो सकता विकास के लिए सबका साथ चाहिए वही राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमा श्रीवास्तव ने कहा की कायस्थ एकता समिति का निर्माण करना हमारा एक ही दृढ संकल्प था की जो कायस्थो पर हो रहे शोषण अत्याचार प्रताड़ित करने की खबर लगातार मिल रही रही थी उसको जमी से एक होकर संघर्स कर उखाड़ फेकना था इस लिए कायस्थो के हिट मजबूती के लिए इस संगठन का निर्माण किया गया यह संगठन से किसी भी कायस्थ भाइयो को कोई भी दुःख तकलीफ पड़ती है तो पूरी संगठन उनके साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर खड़ी होती है और उनकी लड़ाई अंतिम मुहीम तक लड़कर उनको मुकाम तक पहुँचाने में पुरजोर साथ खड़ी रहती है।इस अवसर पर समिति के सचिव ज्ञानु श्रीवास्तव,पूर्वांचल मीडिया प्रभारी विकास श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव,राहुल,मनोज,दिलीप,अभिषेक,इत्यादि लोग रहे।

-संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *