उड़ान संस्था द्वारा ग्रामीण बच्चों को बांटी गई स्टेशनरी
प्रा. वि. मटिया नगला में प्रो. एनएल शर्मा के शैक्षिक दर्शन और विद्यार्थी जीवन में सफलता के सूत्र बताए गए
बरेली। प्रथम पुण्यतिथि पर स्वर्गीय प्रो. एन एल शर्मा को याद करते हुए उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई साथ ही उड़ान संस्था द्वारा ग्रामीण बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि आदरणीय प्रो. एनएल शर्मा सर बहुत ही सरल स्वभाव के, परम विद्वान, परिश्रमी, कर्मठ, शिष्य वत्सल, शिष्ट, क्षमतावान, क्षमाशील, शब्दों के जादूगर, ऊर्जावान, प्रेरणा पुंज, आदर्श गुरु, बहुमुखी प्रतिभा संपन्न, वाणिज्य के भीष्म पितामह, देव तुल्य व्यक्ति थे। न केवल वाणिज्य विषय के मर्मज्ञ थे बल्कि कुशल लेखक, प्रशासक, कवि और शिक्षाविद भी थे। डॉ. अमित शर्मा ने प्रोफेसर एन एल शर्मा शैक्षिक दर्शन और विद्यार्थी जीवन में सफलता के सूत्र बताए भी बताए जो कि न केवल निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को पूरा करते हुए विद्यार्थियों को निपुण बनने में सहायक हैं, बल्कि उनकी संपूर्ण शिक्षा और जीवन के लिए भी अति आवश्यक और महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर प्रो. एनएल शर्मा सर का विद्यार्थी जीवन में सफलता के सूत्र पर आधारित प्री रिकॉर्डेड शैक्षिक वीडियो को भी दिखाया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर एन एल शर्मा सर स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र, मटिया नगला के बच्चों के मध्य अनेक शैक्षिक स्पर्धाएं भी कराई गईं। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, प्रीति सहित अंशु, अभिमान, प्रज्ञन्य, जीतू, शौर्य प्रताप आदि विद्यार्थियों का सहयोग रहा।