प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान में नशे में धुत दरोगा ने पिस्टल से किया फायर: मची अफरा तफरी

आजमगढ़- नगर के रैदोपुर में शनिवार की सुबह एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान में नशे में धुत एक दरोगा ने पिस्टल से फायर कर दिया। जिससे दुकान में अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही की गोली से कोई भी घायल नहीं हुआ हालाँकि दुकान की दीवार में छेद बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस दरोगा को लेकर कोतवाली गई। सीओ सिटी ने मौके की जांच कर कार्रवाई के लिए एसपी को रिपोर्ट दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने पुलिस लाइन में तैनात उक्त दरोगा को तत्काल निलंबित करते हुए उन्हें कभी भी असलहा न प्रदान करने का निर्देश आरआई को दिया। जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व जीआरपी से ट्रांसफर हो कर आए दरोगा गोरख नाथ शुक्ल की तैनाती पुलिस लाइन में है। दरोगा शनिवार की सुबह करीब पौने आठ बजे रैदोपुर में स्थित एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान में गया। उसने दुकान में मोबाइल चार्ज में लगा दिया और दुकान के काउंटर पर अपनी सर्विस पिस्टल से मैगजीन को खाली किया, गोलियों को दुकान के काउंटर पर रख दिया। इसके बाद उसने कुछ देर के बाद पिस्टल में मैगजीन को लोड कर फायर कर दिया। फायर होते ही दुकान में अफरातफरी मच गई। गोली लगने से दुकान के एक पिलर मेें गड्ढा बन गया।दुकान के बाहर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मिठाई की दुकान पर पहुंच गई और उक्त दरोगा को लेकर कोतवाली आयी। कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने पिस्टल को अनलोड करते समय हुई लापरवाही से हुई आकस्मिक घटना बताया लेकिन सीओ सिटी इलामारन जी की रिपोर्ट पर एसपी ने उक्त दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया । एसपी ने बताया की भले ही दरोगा ने किसी को टारगेट कर यह कार्य नहीं किया है लेकिन नशे की हालत में किसी दुकान में जा कर ऐसा करना बहुत ही गैर जिम्मेदार हरकत है। इसके साथ ही एसपी ने पुलिस लाइन के आर आई को उक्त दरोगा को असलहा नहीं प्रदान करने का निर्देश दिया है।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *