आजमगढ़ – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन सामान्य निर्वाचन में मतदान के प्रति जन सामान्य में जागरूकता लाने के दृष्टिकोण से ईवीएम एवं वी वी पैट का विस्तृत प्रदर्शन कराए जाने के क्रम में प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह द्वारा ईण्डियन मेडिकल एशोशिएशन आजमगढ़ इकाई के हरिहरपुर स्थित कार्यालय में प्रतिष्ठित डॉक्टरों को ईवीएम एवं वीवीपैट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जहाँ उपस्थित सभी डॉक्टरों ने डमी बैलट पेपर लगे बैलट यूनिट का बटन दबाकर वोट दिया तथा वी वी पैट में दिए गए वोट का प्रिंट आउट 7 सेकंड तक प्रत्याशी का नाम क्रमांक तथा चुनाव चिन्ह देखा। सभी उपस्थित डॉक्टरों ने उत्साह से जागरूकता अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डा० स्वास्ति सिहं ने कहा कि अब हम सभी डाक्टर अपने मरीजों को एवं आसपास के लोगों को मतदान में उत्साह से भाग लेने के प्रति जागरूक करेंगे । इस अवसर पर आई एम ए की अध्यक्ष डॉक्टर स्वस्ति सिंह के अलावा डॉ जेएन सिंह, डॉ निर्मल श्रीवास्तव, डॉक्टर सी के त्यागी, डॉ ए के सिंह , डॉक्टर पारिजात बनवाल , डॉ एस कुमार, मास्टर ट्रेनर अरविंद यादव , पुनीत पांडे, सतीश चंद आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़