वाराणसी /बाबतपुर- बुधवार को एयरपोर्ट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब प्रतिबंधित इरिडियम सैटेलाइट फोन के संग एक विदेशी युवक पकड़ा गया मैक्सिको निवासी एउजेनियो रमिरेज लियानो अपने परिवार के साथ 11:30 बजे एयर इंडिया के विमान ए आई406से आगरा जाने के लिए पहुचा बोर्डिंग पास लेकर वो एस एच ए में जाने के लिए अपना हैंड बैग एक्सरे मशीन में डाला एक्सरे मशीन में सी आई एस एफ के जवानों को बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु दिखा जो जाच करने पर सेटेलाइट फोन निकला पूछताछ के बाद यात्री का बोर्डिंग पास निरस्त कर उसे फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया फूलपुर पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को देने के साथ एलआईयू व आईबी के भी सूचित किया
बताते चले कि सेटेलाइट फोन आम नागरिक के लिए पूर्ण वर्जित है यह फोन सिर्फ सेना के उच्च अधिकारियों के प्रयोग में लिया जाता है इस फोन में नेटवर्क की कोई समस्या नही होती है इसे पूरे दुनिया के किसी कोने में प्रयोग किया जा सकता है यह फोन काफी कीमती होता है इसे दुनिया के बड़े बड़े स्मगलर चोरी छुपके प्रयोग करते है
जर्मन राष्ट्रपति के आगमन के एक दिन पूर्व एयरपोर्ट पर सेटेलाइट फोन पकड़े जाने से सुरक्षा कर्मी एलर्ट हो गए है।
सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट सुब्रत झा ने बताया कि सिक्योरटी होल्ड एरिया में सुबह11’30 बजे विदेशी यात्री के पास प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन मिला जिस कारण यात्री को पकड़ा गया पूछताछ के बाद उसे फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया तथा उसकी यात्रा रद्द कर दी गई|
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौशाद खाँ)वाराणसी