प्रतापपुर की जनता का आपार समर्थन मिल रहा है चुनाव जीतने के बाद विकास की गंगा बहेगी डॉक्टर राकेश धर त्रिपाठी
प्रयागराज- विधान सभा प्रतापपुर के बेल्हा बांध में अपना दल एस एव भाजपा गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर राकेश धर त्रिपाठी के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधान सभा प्रतापपुर के अपनादल भाजपा गठबंधन प्रत्याशी ने ने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर करारा हमला बोला।उन्होंने कहा कि यूपी में पहले अराजकता, सत्ता प्रायोजित दंगे, अपराध व अराजकता का तांडव होता था। कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता था। भाजपा सरकार ने जो काम किया उससे न कोई दंगा हुआ न महिलाओं व व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ।उन्होंने कहा कि पांच साल पहले प्रतापपुर और प्रदेश में क्या होता था यह किसी से छिपा नहीं है। अब कर्फ्यू का स्थान कांवड़ यात्रा ने ले लिया है। चारों ओर अराजकता का माहौल था सपा ने दर्जन भर आतंकियों के मुकदमों को वापस लिया आगे कहा घर-घर बिजली मिल रही है।
उन्होंने कहा कि विधान सभा प्रतापपुर में चुनाव के समय मे लोग आते है और फिर जितने के बाद पांच साल छेत्र में दिखाई नही देते है हमने आपके बगल विधानसभा हँड़िया का भी विधायक मंत्री रहते हुए विकास के नाम पर काफी काम किया था
आज इतनी बड़ी भीड़ जो आई है प्रतापपुर की जनता का जो आपार समर्थन हमे मिल रहा है चुनाव जीतने के बाद जो भी मूल भूत समस्याये है उसको प्राथमिकता के तौर पर पूरा करने का काम करूंगा चाहे स्कूल हो सड़क हो स्वास्थ्य की समस्या हो चाहे सड़क की समस्या हो सभी को पूरा करने का काम करूंगा
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यरूप से श्रीमती पूनम पटेल प्रदेश महासचिव अपना दल डॉक्टर मोहम्मद इमाम अमरनाथ यादव छेत्रीय उपाध्यक्ष काशी भाजपा पंकज बाँध ईश्वर चन्द्र बिन्द डॉक्टर एसके बिन्द समरजीत मौर्य श्याम लाल बाँध मदन लाल बाँध धर्म लाल बिन्द समेत हज़ारो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे