बिजनौर- बिजनौर के थाना मण्डावली क्षेत्र में युवक द्वारा प्रताड़ित होकर युवती ने फॉसी लगाकर की आत्महत्या कर ली थी। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला बताया जा रहा है। जिस पर आक्रोशित परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया।
आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना मंडावली क्षेत्र के गांव औरंगपुर भिक्कू में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, परिजनों ने बताया कि गांव के ही युवक जीत सिंह ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था जिससे तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है युवती के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें जीत सिंह का नाम साफ तौर पर लिया है परिजन और ग्रामीण इकट्ठा होकर थाना मण्डावली पहुंचे जहां पर कार्रवाई को लेकर थाना मंडावली में हंगामा काटा ।पुलिस ने कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन करने को लेकर गांव के लोग और परिजनों पर भी कार्यवाही कर दी।सुसाईड नोट में जीत सिंह नाम के लड़के पर अश्लील वीडियो फोटो बनाने का जिक्र किया गया है फिलहाल पुलिस द्वारा सुसाईड नोट की लिखावट की जांच भी की जा रही है।
नजीमाबाद सीओ गजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना मण्डवली पर मु0अ0सं0 131/21 धारा 376/306/506 भादवि0 बनाम जीत सिंह के नाम मुकदमा पंजीकृत किया गया है और अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।