प्रखर प्रतिभा के धनी थे महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन: डॉ रवि प्रकाश शर्मा

*राष्ट्रीय गणित दिवस ,गीता जयंती एवं वीर बाल दिवस पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

बुलंदशहर- चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई बुलंदशहर में राष्ट्रीय गणित दिवस, गीता जयंती एवं वीर बाल दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर प्रधानाचार्य, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि देकर नमन किया ।राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त विज्ञान संचारक प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन प्रखर प्रतिभा के धनी थे ।विद्यार्थियों को उनके गणितीय वैज्ञानिक एवं दार्शनिक दृष्टिकोण को जीवन में धारण करना चाहिए। गणित सभी विषयों का अंतरफलक पहलू है जिससे तर्क एवं चिंतन की क्षमता का विकास होता है ।शिक्षक धर्मराज मौर्य ने गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के बलिदान के बारे में बताया कि इन वीर बालकों ने संघर्ष और त्याग से सत्य सनातन धर्म की रक्षा की । शिक्षक संतोष कुमार पांडेय ने पोस्टर प्रतियोगिता, प्रभात शर्मा ने निबंध प्रतियोगिता, राजकुमार ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई। डॉ मंजू मिश्रा ने गीता जयंती के उपलक्ष्य में श्लोक गायन प्रतियोगिता कराई। डॉ रवि प्रकाश दुबे ने खेल प्रतियोगिता कराई । प्रतियोगिताओं में चयनित विद्यार्थियों शिवा ,फरहान, अनस, चंद्रभान विवेक, पवन ,प्रशांत आदि को प्रधानाचार्य ने प्रमाण पत्र के साथ पदक पहनाकर पुरस्कृत किया ।वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार यादव ने सड़क सुरक्षा की शपथ कराई और गीता से सीख लेने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में शिक्षक अतर सिंह सुभाष चंद्र पाठक, राजकुमार खेवेंद्र ,पप्पू , सरला ,चंद्रभान आदि का सराहनीय योगदान रहा।

– पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *