मड़िहान मीरजापुर-सन्तनगर चौकी क्षेत्र के खण्डवर मझारी गांव में रविवार को हुये पोकलेन के टक्कर में बाइक सवार रविशंकर पटेल उम्र 27 वर्ष पुत्र जित्तन की मण्डलीय अस्पताल ले जाते ही डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि राजातालाब वाराणसी से मृतक सुबह अपने चचेरे भाई के साथ अमोई पुरवा स्थित पाही के लिये बाइक से निकला था कि लालगंज कलवारी मार्ग पर चल रहे सड़क के पटरी की खुदाई में पोकलेन के अनियंत्रित होने से बाइक सवार पोकलेन के बाकेट से बाइक सवार को धक्का लग गया जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया ।स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुँची डायल 100 ने घायलों को इलाज हेतु पीएचसी पटेहरा पहुँचाया जहाँ डाक्टरों के ना मिलने पर सन्तनगर पुलिस घायलों को एम्बुलेंस से मण्डलीय अस्पताल भेजवाये जहाँ डाक्टरों ने घायल रविशंकर पटेल को मृत घोषित कर दिया ।तथा चचेरे भाई भोनू पटेल का इलाज मण्डलीय अस्पताल में चल रहा है।
*पीएचसी पटेहरा पर इमरजेंसी में यदि डॉक्टर होते तो बच सकती थी घायल बाइक सवार की जान*
पटेहरा पीएचसी पर इमरजेंसी में होते डॉक्टर तो बच सकती थी घायल व्यक्ति की जान किन्तु ना जाने कितना अभी और जान लेगा स्वास्थ्य विभाग।
रिपोर्ट-:सुभाष मिश्रा मिर्जापुर