कोंच(जालौन)- नगर की अग्रणी शैक्षिक संस्था सूरज ज्ञान मार्डन पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड और पुरुष्कार बितरण समारोह का आयोजन मार्डन।स्कूल के सभागार में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कढोरे लाल यादव बाबूजी बिशिष्ट अतिथि शिक्षक। ऋषि कुमार बुधौलिया प्रबंधक अंकुर यादव और कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज ज्ञान ग्रुप के चैयर मैन डा.आर बी जैन मंचस्थ रहे कार्यक्रम में गोल्ड मेडल प्राप्त करने बालों में कक्षा पी जी से उजाला कक्षा एल के जी अजीत पटेल कक्षा यू के जी से कशिश कुशबाहा कक्षा 1 से निशा कक्षा 2 से निर्मल कक्षा 3 से अदिति कक्षा 4 से राशि कक्षा 5 से हर्षिता कक्षा 6 से देव सोनी कक्षा 7 से विशाल कक्षा 8 से आयुष सोनी कक्षा 9 से ऋषभ पटेल कक्षा 11 से कोहिना अग्रवाल आदि को सम्मानित किया गया अतिथियों द्वारा सिल्वर मेडल प्राप्त करने बालों में कक्षा पी जी से कुलदीप कक्षा एल के जी से व्रह्म प्रताप कक्षा यू के जी से राघवेंद्र कक्षा 1 से समीर कक्षा 2 से शुभ कक्षा 3 से मुहम्मद सैफ कक्षा 4 से हर्ष कक्षा 5 से अभय कक्षा 6 से धुरुब कक्षा 7 से रौनक कक्षा 8 से काजल कक्षा से सिमरन कक्षा से 11 प्रधुम्ब आदि सम्मानित किये गए वहीं ब्रोंज मेडल प्राप्त करने बालों में कक्षा पी जी से स्नेहा कक्षा एल के जी से दिव्यांग चौहान कक्षा यू के जी से सुधांशु मिश्रा कक्षा 1 से प्रियम कक्षा 2 से युग कक्षा 3 से अंजलि कक्षा 4 से आकृति कक्षा 5 से अदिबा कक्षा 6 से छबि कक्षा 7 से स्वाति कक्षा 8 से स्नेहा कक्षा 8 से कशिश और कक्षा 11 से अपर्णा और आई आई टी मेंस में पास करने बालों में मोहित पटेल नमन पहरिया प्रणव हिंगवासिया एवं ओकाश प्रतियोगता में निर्मल समाधिया और राशि सिंह ने राष्ट्रीय लेवल पर रैंक प्राप्त कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर समाज सेवी अतिथि कडोरेंलाल यादव बाबूजी ने कहा कि जिन लोगो को सम्मान नहीं मिला वह कड़ी मेहनत करे जिससे आने बाले समय में सम्मानित हो सकें अतिथि शिक्षक ऋषि बुधौलिया ने अपने संमोधन में कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ साथ अच्छा टेलेंट दें ताकि वह आने बाले समय में।विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें विधालय के प्रबंधक आँकुर यादव ने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिये वह माहवार शिक्षा की प्रगति के लिये मानीटरिंग करते रहते है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सूरज ज्ञान ग्रुप के चैयर मैन डा आर बी जैन ने कहा कि मुझे स्कूल से पैसा नहीं कमाना है वल्कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले यही हमारी कोशिश रहती है शिक्षको के अलाबा अब बच्चों के माता पिताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों की कमियों को विद्यालय परिवार को जरूर बताएं जिससे उन कमियों को समय से दूर किया जा सके इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनीष कुमार निरंजन सतेंद्र पटेल अवनीश पटेल राम मोहन राठौर अभिषेक सिंह सुरेन्द्र पटेल एन डी मुद्गिल मुहम्मद साबिर साकेत अग्रवाल नीतेश कुमार अंजना निरंजन संतोष निरंजन गौरव बोहरे अनिल पटेल नीरज पटेल जीतू पाटकार ऋतु रावत स्वेता राजपूत प्रिया अग्रवाल साक्षी तिवारी शिवम् यादव शुभम तिवारी आदित्य तिवारी बर्षा सोनी मानसी अग्रवाल शिवानी पाटकार और दीपिका सहित विद्यालय परिवार अभिभावक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे कार्य क्रम का संचालन संयुक्त रूप से मनोहर प्रताप पटेल और राघव राजपूत ने किया।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जिला जालौन