पैचवर्क उखड़ने के बाद सड़क पर फैली बजरी खोल रही कार्यों की पोल, हादसे की आशंका

बरेली। शहर के सैटेलाइट से बैरियर टू चौकी तक सड़क को सिक्सलेन करने के फेर में पीडब्लूडी आम लोगों की जिंदगी से खेल रहा है। आलम यह है कि बारिश से पहले जगह-जगह किया पैचवर्क उखड़ने से सड़क पर एक बार फिर गहरे गड्ढे हो गए हैं। पैचवर्क में इस्तेमाल बजरी भी सड़क पर फैल रही है। पीलीभीत बाइपास रोड पर आवासीय कॉलोनी के अलावा स्कूल, कॉलेज, कार्यालय आदि जाने वाले हजारों लोग रोजाना दोपहिया और चार पहिया वाहनों से गुजरते हैं। इसके बाद भी पीडब्लूडी लापरवाही की हदें पार कर रहा है। सड़क धंस गई थी। इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अगले दिन देर रात तक गड्ढे को रोड़े से भरवा दिया गया। इधर, रविवार को हुई बारिश ने एक महीने पहले किए पैचवर्क की गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी है। यह आलम तब है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़कों की मरम्मत में गुणवत्ता लिए स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं। फिर भी इंजीनियर और ठेकेदार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही हाल शहर की कई अन्य सड़कों का भी है। पीडब्लयूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन भगत सिंह का कहना है कि जेई को भेजकर पीलीभीत रोड का निरीक्षण कराया जाएगा। सड़क पर कही गड्ढे है तो यह गंभीर मामला है। इसे ठीक कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी बीसलपुर चौराहे पर पुलिया का निर्माण करा रहा है। रोड डायवर्जन की वजह से रोड संकरी होने पर एक सप्ताह पहले पीडब्ल्यूडी ने बरेली से पीलीभीत जाते समय जगतपुर मोड़ और बीसलपुर से आने वाले वाहनों की सहूलियत को देखते हुए बीसलपुर चौराहा से सैटेलाइट मोड पर पैचवर्क कराया था। यह काम भी इतनी घटिया तरीके से कराया गया कि पैचवर्क एक सप्ताह में उखड़ गया। हालात जस के तस होने पर लोग फिर मुसीबत झेल रहे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *