पेड़ लगाए ही नही उनकी देखभाल भी करें- गणेश श्रीवास्तव

बरेली। हर साल पौधारोपण के कार्यक्रम होते हैं लेकिन पौधे लगाने के बाद लोग उन्हें पलटकर देखना गवारा नही करते। इसलिए बड़ी संख्या में पेड़ सूख जाते है। रोटरी क्लब रोहिलखंड के सचिव गणेश श्रीवास्तव का कहना है कि केवल पेड़ लगाने भर से काम नही चलेगा। उनकी देखभाल और पौधों का चयन भी ठीक तरीके से होना चाहिए। रोटरी क्लब रोहिलखंड बरेली ने वृक्षारोपण को एक नई थीम सांसे भविष्य की के नाम से मनाया। अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा ने बताया कि इस वर्ष के कार्यक्रमो को कई चरणों मे चलाया गया। सर्वप्रथम चार जुलाई को अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर अगरास गांव मे नीम, बरगद, पाखड़ और अमरूद के वृक्षों का रोपण किया गया। दूसरे चरण मे क्लब के सदस्य कुलदीप अरोड़ा की धर्मपत्नी के जन्मदिन के अवसर पर जनकपुरी पार्क मे आम के पेड़ लगाए गए। इस वर्ष क्लब के 25 सदस्यों द्वारा अपने परिवार के सदस्यों, बच्चो और बुजुर्गो के साथ मिलकर घर या फॉर्म पर आम के पेड़ लगाये। इस वर्ष के अंत मे जिन सदस्यों के पेड़ सबसे अच्छे हो जायेंगे। उन्हे वृक्ष रक्षक अवार्ड से नवाजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *