बरुआसागर(झाँसी)नगर की पेयजलापूर्ति की ठप्प व्यवस्था से जब नगरवासियों का सब्र का बांध टूट गया, तब मजबूरन नगर के तमाम मुहल्ले वासियों ने नगर के बीचों बीच स्थित थाना परिसर के मुख्य गेट के सामने मोर्चा खोल दिया।और सभी वार्ड वासी खाली बर्तन लेकर जमीन पर ही बैठ गए।और जमकर विभागीय और सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।जिससे नगर में जंगल मे आग की तरह फैली इस खबर पर नगर के सैकड़ों लोगों ने उक्त स्थल का रुख अख्तियार कर लिया।
प्रर्दशन कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से हमारे नलों में एक बूंद पानी भी नही टपका।वहीँ पक्षपात का आरोप लगाते हुए वार्ड के लोगों ने कहा की नगर की पेयजलापूर्ति में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।आरोप लगाते हुए कहा कि नगर के कुछ मुहल्लों में कई घँटों पानी की सप्लाई की जा रही है।वहीँ कुछ मुहल्लों में एक एक बूंद तरसने को वार्ड के लोग मजबूर है।बताया कि एक योजना के तहत सभी वार्डों को एक समान पेयजलापूर्ति की व्यवस्था बनानी चाहिए।लेकिन विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की उदासीनता के चलते नगर के तमाम मुहल्ले वासी एक एक बूंद पानी को तरसने के लिए मजबूर हो गए है।वही थाने के सामने प्रर्दशन कर रहे वार्ड वासियों के बीच मोके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा ने उपस्थित लोगों को शान्त कर समझाते हुए कहा कि नगर की प्रत्येक समस्या मेरी समस्या है।एंव सभी को उपस्थित वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार वैश्य के सहयोग से थाना परिसर में समझाते हुए जेई को भी मौके पर बुलवाया गया,और जल्द ही नगर की पेयजल समस्या को ठीक करवाने हेतु कहा।तब कहीं जाकर मामला शांत होते दिखाई दिया।पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा ने कहा कि पूर्व से ही नगर पालिका अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समस्या ग्रसित वार्डों में टैंकरों से निशुल्क सप्लाई बनाये हुए है,ओमी कुशवाहा ने आश्वासन देते हुए कहा कि जिन वार्डों में पेयजल की समस्या अधिक होगी,पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पालिका प्रशासन उन वार्डों में अधिक से अधिक मात्रा में टेंकरों से पेयजलापूर्ति करता रहेगा।थाने के सामने प्रदर्शन में नगर के तमाम वार्डों के महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, युवक मौजूद दिखायी दिए।
विभाग ने लगाए कुछ लोगों पर कर्मी से मारपीट के आरोप:-
एक एक बूंद पानी को तरस रही जनता ने जब जलसंस्थान के विरुद्ध मोर्चा खोला, तभी विभाग के जेई अजय यादव ने बताया कि हमारे बस स्टैंड पर बने विभागीय कार्यालय पर कुछ लोगों द्वारा उपस्थित कर्मी के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता का कार्य किया है,जिससे जलसंस्थान में तैनात कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।अतः कर्मचारियों से मारपीट,अभद्रता करने के एवज में सम्बंधित आरोपियों को चिन्हित करते हुए उक्त के खिलाफ कार्यवाही करायी जा रही है।
जब इस मामले में पेयजलापूर्ति का जिम्मा सम्भाले जेई अजय यादव से बात की गयी तो उन्होंने पूरा ठीकरा विधुत विभाग द्वारा दी जाने वाली आपूर्ति पर निर्भर होने की बात कहते हुए जानकरी देते हुए बताया कि नगर की पूर्ण रूप से पेयजलापूर्ति विधुत आपूर्ति के सहारे चल रही है।पिछले कुछ दिनों से विभाग को पर्याप्त विधुत आपूर्ति नही मिल पाने के कारण नगर की पेयजलापूर्ति की व्यवस्था में गड़ बड़ी ,समस्या आयी है।लेकिन जल्द ही समस्या ग्रस्त मुँहल्लों में पेयजल आपूर्ति का समय बढाते हुए नगर की पेयजल समस्या को दूर किया जाएगा। एंव पम्प ऑपरेटर से कुछ लोगों ने अभद्रता की थी यह बात मैनें अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताई है ।और पम्प आँपरेटर अगर तैयार होता है तो रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी ।हम अपने कर्मचारी के साथ है वो जैसा चाहेगा वही होगा ।
रिपोर्ट: अमित जैन, उमेश रजक बरुआसागर