पेड़ पर लटका मिला श्रमिक का शव, हत्या का आरोप

फरीदपुर, बरेली। टंकी के ओवरहेड का निर्माण करने गए श्रमिक का शव भदोही के औरानी के नटवा बंजारी में पेड़ पर लटका मिला। भदोही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद श्रमिक का शव परिजनों को सौंप दिया। परिवार के लोग बेटे का शव लेकर फरीदपुर पहुंचे। उन्होंने साथी श्रमिकों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। फरीदपुर के रूरिया गांव के उमाशंकर (19) पुत्र रामनिवास तीन नवंबर को फरीदपुर के सारीपुर गांव के ठेकेदार के साथ भदोही के औरानी के नटवा बंजारी में टंकी के ओवरहेड टैंक का निर्माण करने गया था। उमाशंकर के पिता रामनिवास ने बताया की सारीपुर के ठेकेदार के साथ अन्य मजदूर भदोही के कमरे में रह रहे थे। चार दिन पहले ठेकेदार एवं अन्य श्रमिकों से उमाशंकर का झगड़ा हुआ। इसके बाद उन्होंने उमाशंकर के साथ मारपीट की। उमाशंकर ने परिवार वालों को मामले की जानकारी दी लेकिन अचानक एक दिसंबर को भदोही पुलिस ने फोन कर उनके बेटे का शव पेड़ पर लटके होने की सूचना दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने साथी मजदूर और ठेकेदार के बारे में जानकारी की। उससे पहले वह फरार हो गए। उमाशंकर के पिता रामनिवास ने ठेकेदार और उनके साथी श्रमिकों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने उमाशंकर का शव पोस्टमार्टम को भेजा। भदोही पुलिस ने उमाशंकर का शव परिवार वालों को सौंप दिया। गुरुवार को परिवार वाले भदोही से उमाशंकर का शव लेकर रूरिया गांव पहुंचे। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने फरीदपुर थाने की पीआरबी को सूचना दी। इसके बाद फरीदपुर इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों ने सारीपुर गांव के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने भदोही में कार्रवाई होने का हवाला देकर शव का अंतिम संस्कार कराया। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि घटना स्थल भदोही का है। परिवार वालों को वहां मुकदमा दर्ज करने की सलाह दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *