बरेली। गुरुवार को डीएम रविंद्र कुमार ने अचानक कलेक्ट्रेट के कार्यालय का निरीक्षण किया। कमरा नंबर सात के एक-एक पटल को चेक किया। पेट्रोल पंप की एनओसी के आवेदन लंबित मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने संबंधित कर्मचारी से कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित अधिकारी से भी जवाब तलब किया गया है। डीएम ने आय-जाति और निवास प्रमाण पत्र के रिकार्ड की जांच की। संबंधित बाबू को आय-जाति और निवास प्रमाण पत्र के आवेदन का रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए। तहसील से प्रमाण पत्र जारी होने की तारीख भी रजिस्टर में दर्ज करने को कहा। अभिलेखागार में रिकार्ड का बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। अभिलेखागार से दूसरे विभागों को भेजी जाने वाली डाक का रिकार्ड अपडेट करने को कहा। डाक की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर निकायों को पिछले दो साल में अलग-अलग योजनाओं के तहत जारी हुए बजट का रिकार्ड मांगा। साथ ही कितना बजट खर्च हुआ और खातों में कितना बकाया है। इसकी जानकारी भी दो दिन के अंदर देने को कहा। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव