पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक फायर मार्कड्रिल का किया गया आयोजन

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकलडीहा रोड स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के डिपो में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के निर्देश पे आज फायर मार्कड्रिल का आयोजन किया गया इस दौरान दो टैंकर लारी के नीचे भाग के डिस्चार्ज वाल्ड से अतिरिक्त उत्पादक निकल रहे वे नंबर 4 पर स्थिति भ्रामक होने के कारण चिंगारी निकली और निर्ममहन नल को बंद किया बिना ही गेन्ट्री से बाहर भाग खड़े हुएआग दोनो टैंकर में लग गई आग लगते ही फायर अलार्म को बीएचएफ के माध्यम से उठाया गया इमरजेंसी शट-डाउन बटन दबाया गया जिससे सभी ऑपरेसन रुक गए और पाइप लाइनो के सभी वाल्व बन्द हो गये। फायर अलार्म आस पास के सभी उधोगो को सतर्क करने के लिये बजा दिया गया फायर कॉम्बैट टीम के गौरव कुमार और देव कुमार सिंह नेतृत्व में पारंभिक आग वे 4 का मुकाबला 10 किलोग्राम डीसीपी फायर एक्सटिंग्वीसर से वे नं 6 के अग्नि का मुकाबला 75 किलोग्राम एक्सटिंग्वीसर से क्या गया चूंकि आग नियंत्रण से बाहर हो गई थी ऐसे में टीटी गैन्ट्री के दोनो ओर से फिक्सड ऐक्वा फोम मॉनिटर्स का उपजोग किया इस बीच फायर बिग्रेड टीम आईओसी यचपीसीके के अग्निशमन दल भी कार्यक्रम में शामिल होकर आग बुझाने में मदद की अम्बर जैदी के नेतृत्व वाली सहायक टीम फायर कॉम्बैट टीम को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिये साइट पर ही मौजूद थी।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *