कानपुर नगर – आज वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर व्दारा आयोजित संगोष्ठी में पेंशनर्स की समस्यायों पर चर्चा करते हुए संयोजक बी एल गुलाबिया ने बताया कि कोरोना काल में 18माहका मंहगाई भत्ते का एरियर बीज किते जाने, पेंशन आयकर मुक्त किये जाने, प्रत्येक 5वर्ष में पेंशन बढ़ोतरी किये जाने, कैशलेश इलाज हेतु सी जी एच एस के अस्पतालों से जोड़ा जाना, पेंशनर्स की राशिकरण कीकटौती 10वर्ष करने आदि 23सूञीय मांगों पर चर्चा करते हुए प्रदेश व्यापी आंदोलन के क्रम में आगामी 17अक्टूबर को सभी पेंशनर्स एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री उ प्र सरकार को सम्बोधित ज्ञापन कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त को देंगे, वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से सेवानिवृत्त कर्मचारी नेता उ प्र भा जा पा श्रम प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री भूपेश इस को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के अध्यक्ष श्री प्रभात मिश्रा एंव अपर श्रामायुक्त श्री एस पी शुक्ला ने संयुक्त रूप से शाल पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर फूल मालाओं से सम्मानित किया, तथा आज वरिष्ठ नागरिक दिवस के दिन लोक निर्माण विभाग के श्री शिव कुमार जी को शाल पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर श्री प्रभात मिश्रा एंव रजनीश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया, एंव 84 वर्षीय पेंशनर श्री के बी एल श्रीवास्तव को भीललितेश तिवारी ने शाल पहनाकर सम्मानित किया, उपस्थित सभी पेंशनर्स को माला पहनाकर कर सम्मानित किया, महिला पेंशनर्स को ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन उप्र की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी ने माला पहनाकर सम्मानित किया, उ प्र श्रम प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री भूपेश अवस्थी ने सम्बोधित करते हुए पेंशनर्स की मांगों कोउचित एंव न्यायिक है सरकार कोउनकी महत्वपूर्ण मांगों को शीघ्र ही पूरा किया जाना चाहिए आज वरिष्ठ नागरिक दिवस पर सरकार को घोषणा करनी चाहिए था,उ प्र श्रम प्रकोष्ठ द्वारा 23 सूञीयमांग पर मुख्यमंत्री उ प्र सरकार को पञ भेजकर 18 माह का एरियर, राशिकरण कीकटौती को 10, वर्षों में करने, पेंशन आयकर मुक्त करने कीमांग किया, कार्य क्रम में प्रभात मिश्रा, बी एल गुलाबिया, उमेश सिंह, आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, अशोक कुमार मिश्रा, ताराचन्द्र, रजनीश श्रीवास्तव, ललितेश तिवारी, रविन्द्र कुमार मधुर, हीरालाल शर्मा,केबी एल श्रीवास्तव, मालती यादव, सरोज शर्मा, सुनीता देवी, शशि शर्मा। आदि सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित थे
पेंशनर्स 17अक्टूबर को धरना देकर एरियर, मंहगाई भत्ता समेत अन्य मांगों का पुलिस आयुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन
