लखीमपुर-खीरी-पूर्व मंत्री स्व. रामकुमार वर्मा के श्रंद्धाजलि समारोह में शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे और सांसद कलराज मिश्र पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार पहुंचे निघासन पहुंचे।
उन्होंने रामकुमार वर्मा के परिवारीजनों को सांत्वना देते हुए रामकुमार वर्मा के चित्र पर बारी-बारी से फूल चढ़ाकर श्रंद्धाजलि दी। इस दौरान उन्होंने रामकुमार वर्मा के व्यक्तित्व के बारे में उपस्थित लोगों को बताया।
श्रद्धांजलि समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडे भावुक भी हो गए।
महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी निभाई थी।
उन्होंने रामकुमार वर्मा की पत्नी लीलादेवी, भाई सुरजन लाल, इंद्रेश्वर, शशांक, पुत्री ज्योति, लावण्या से हाल चाल लिया और इस दुःख की घड़ी में उन्होंने पूरी पार्टी के साथ में खड़ी होने की बात कही। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि रामकुमार वर्मा ने अपने जीवनकाल में महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी निभाई थी।
करीब 15 मिनट के उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जब वह बीमार थे तब उनका फोन आया था। आवाज में वह जोश न देखकर उनका हालचाल जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि रोटीन चेकअप के लिए अस्पताल में आए हैं, कुछ खास बीमार नहीं है।
अधिक बीमार होने के बाद भी उन्होंने 31 अक्टूबर को पटेल जयंती के बारे में कहते रहे।
ऐसे कर्मठ विधायक को खोकर पार्टी को काफी दुःख हुआ है। सपा सरकार में मीराबाई मैदान में कार्यकर्ताओं से बवाल हो गया था। सूचना पर जब वह वहां पहुंचे तो वह अकेले ही कार्यकर्ताओं से भिड़े थे।
उन्होंने कहा कि पटेल जयंती पर अहमदाबाद में शौर्य के प्रीतक बल्लभ भाई पटेल की बड़ी मूर्ति का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने की बात फोन पर कही थी।
उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में पुर्नजन्म की मान्यता है। रामकुमार वर्मा एक बार दुबारा जन्म लेकर हमारे बीच में जरूर आएंगे।
कार्यकर्ताओं के बारे में संदर्भ दिया करते थे
वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे ने कहा कि रामकुमार वर्मा लोकप्रिय नेता थे। उनके स्वर्ग सिधारने की अभी उम्र नहीं थी। वह भाजपा के समिर्पत नेता रहे। वह जनता के कार्यों में सहभागी रहते थे।
उन्होंने कहा कि सन 1984 में जब वह खीरी जिले के महामंत्री थे। उस समय वह मुझे पत्र भेजकर कार्यकर्ताओं के बारे में संदर्भ दिया करते थे। उन्होंने अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी श्रंद्धाजलि दी।
उसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद कलराज मिश्र ने श्रद्धांजिल देने के बाद कहा कि जब वह प्रदेश महामंत्री थे।
उस समय वह खीरी में आए और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पद पर कार्य करने वाले रामकुमार वर्मा के घर गए। उनका स्नेह और प्रेम कभी भूलने वाला नहीं है। उन्होंने जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में संगठन को खड़ा करने का काम किया था। समारोह का संचालन श्यामू पांडे ने किया।
समारोह की जिम्मेदारी भाजयुमों कार्यकर्ताओं के पास रही।
रामकुमार जी कहकर बुलाते थे
कलराज मिश्र ने कहा कि करीब 30 साल पहले देवरिया में पटेल जयंती समारोह में रामकुमार वर्मा आए थे। मुझे बिरादरी से कोई मतलब नहीं था। उस समय उनको रामकुमार जी कहकर बुलाते थे।
पता चला कि वह वर्मा है तब उनको हमने नाम के पहले पटेल लगाने को कहा। रामकुमार वर्मा ने वहीं पर मंच से नाम के पहले पटेल शब्द लगाने की घोषणा की थी।
समारोह में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद कौशल किशोर, प्रभारी मंत्री गुलाब देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व पूरनपुर के पूर्व विधायक विनोद तिवारी, जिलाध्यक्ष शरद बाजपेई, सांसद अजय मिश्र टेनी, सांसद रेखा वर्मा, गोला विधायक अरविंद गिरि, लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा, पलिया विधायक रोमी साहनी, मोहम्दी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, चीनी मिल प्रदेश संघ अध्यक्ष साधना पांडे, भाजयुमों जिलाध्यक्ष विनोद लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामू पांडे, विनोद मिश्र, राजराजेश्वर सिंह, दरोगा सिंह, देवेंद्र चतुर्वेदी, डीएस मौर्य, भाजयुमों प्रदेश महामंत्री कमलेश मिश्र मोनू, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, संगठन मंत्री प्रदुम्न, सिंगाही चेयरमैन उत्तम मिश्रा आदि लोगों ने श्रंद्धाजलि दी।
कांग्रेसियों ने भी लिया भाग
कांग्रेस पार्टी से धौरहरा के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद और खीरी से पूर्व सांसद जफर अली नकवी आदि ने भी श्रंद्धाजलि समारोह में भाग लिया।
इस दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि ऐसी दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। उन्होंने परिवार वालों को ढांढस बंधते हुए दुःख सहने की हिम्मत दी।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, कलराज मिश्र पूर्व मंत्री स्व. रामकुमार वर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे रामकुमार वर्मा को दी श्रद्धांजलि।
-रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी
पूर्व मंत्री स्व० राम कुमार वर्मा को श्रद्धांजलि देने लखीमपुर खीरी पहुंचे डिप्टी सी0एम0
