बरेली। हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री सपा नेता भगवत सरन गंगवार ने गुरुवार को साथियों के साथ स्पेशल जज एमपी एमएलए कोर्ट मे सरेंडर कर दिया। स्पेशल जज एमपी एमएलए कोर्ट देवाशीष पांडेय ने सुनवाई के बाद भगवत सरन गंगवार समेत सभी दस आरोपितों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया। आरोपितो ने जमानत अर्जी भी लगाई है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई तय की गई है। विशेष लोक अभियोजक औचित्य द्विवेदी के मुताबिक फरवरी 2017 मे नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा के प्रत्याशी केसर सिंह गंगवार और उनके साथियों से मारपीट और जान से मारने की नियत से हमला करने के मामले में भगवत सरन गंगवार समेत दस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी भगवत सरन गंगवार और आठ अन्य अभियुक्त अदालत में हाजिर नहीं हुए थे। कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस उन्हे गिरफ्तार नही कर सकी थी। इसके बाद कोर्ट ने भगवत सरन गंगवार, वीरपाल, विनोद दिवाकर, अनिल गंगवार, योगेंद्र सिंह गंगवार, ओमेंद्र सिंह, पुरूषोत्तम गंगवार, शेर सिंह गंगवार, तरूण कुमार और सुधीर मिश्रा को फरार घोषित कर दिया गया। आरोपितों ने अदालत मे बिना हाजिर हुए अग्रिम जमानत की मांग की। जमानत अर्जी में बाकायदा कहा कि वह देश को छोड़कर कहीं बाहर नहीं जाएंगे और मुकदमे की सुनवाई में पूरा सहयोग करेंगे उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया जाए। अदालत ने अग्रिम जमानत से इंकार कर दिया और उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया। इसके बावजूद हाजिर न होने पर भगोड़ा घोषित किया गया। इसी बीच गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपित हाईकोर्ट पहुंचे वहां भी उन्हें राहत नही मिली। गुरुवार को एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई के बाद आरोपितो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव