*पूर्व मंत्री पक्ष से दो समर्थको ने दर्ज कराये मुकदमे
आगरा/पिनाहट – मंगलवार को पिनाहट कस्बा मे पूर्व मंत्री अरिदमन सिह व पूर्व ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिह चौहान के समर्थको के मध्य हुऐ हिंसक झडप के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख पक्ष से पूर्व मंत्री समेत 146 लोग नामजद व 200 अज्ञात के खिलाफ पिनाहट थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया।तो वही गुरुवार को पूर्व मंत्री पक्ष से दो अलग अलग लोगो द्वारा दो मुकदमे दर्ज कराये गये।जिनमे राजेन्द्र शर्मा ढाबा संचालक ने पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत 11 लोगो के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 324, 392, 427, 504, 506 में मुकदमा लिखाया है। आरोप लगाया है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान व उनके साथियों में आकर ढाबे में तोड़ फोड़ की। और मारपीट कर लूट कर ले गऐ। जिसमें गांव उटसाना निवासी गंभीर रूप से घायल है।वही दूसरा मुकदमा पूर्व मंत्री समर्थक रामनरेश परिहार द्वारा लिखाया गया है।आरोप है कि पूर्व मंत्री समर्थको से रैली निकालने के दौरान मारपीट की गयी। और गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। जिसमे पूर्व ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिह चौहान सहित 154 लोग नामजद किये गये है।जिनके खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323 , 336, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वही एसओ पिनाहट प्रमोद कुमार शर्मा ने बताता हे की पूर्व मंत्री के पक्ष से दो अलग अलग मुकदमे दर्ज कराये गए है।
आधा दर्जन पत्रकारो के खिलाफ भी मुकदमा, आक्रोश
पिनाहट।पिनाहट में दो भाजपा नेताओं के बीच हुए बवाल में पिनाहट क्षेत्र के करीब आधा दर्जन पत्रकारों को खिलाफ भी मुकदमा लिखा गया है ।जिससे पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
– योगेश पाठक आगरा