आज़मगढ़ – पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश का आजमगढ़ के श्मशान घाट राजघाट स्थल पर तमसा नदी में मंत्रोचारण व नारों संग विसर्जन हुआ। इस दौरान केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी, बीजेपी संगठन के संजय राय समेत बीजेपी व अन्य दलों के नेतागण मौजूद रहे। अटलजी की अस्थि कलश यात्रा सुबह बलिया से शुरू हो मऊ हो कर मुहम्मदाबाद के रास्ते आजमगढ़ में प्रवेश की। इस दौरान जगह जगह श्रद्धांजलि सभा के चलते तय समय से कई घंटे डेरी से आजमगढ़ के राजघाट पर पहुँच सकी। इस दौरान श्मशान घाट पर भी सभा का कार्यक्रम हुआ और श्रद्धांजलि दी गयी। अंत में केन्द्रीय मंत्री व अन्य नेताओं के हाथों कलश में रखे अस्थि विअस्राजन किया गया। मनोज सिन्हा ने कहा कि अटल जी राजनीति के अजातशत्रु थे। राजनीति की बजाय राष्ट्रनीति को तवज्जो देते थे इसके लिए हमेशा देश वासी उनको याद रखेंगे। यह भी कहे कि डेढ़ वर्ष पूर्व मुलाक़ात हुई थी तो यही कामना की थी मुक्ति मिल जाए लेकिन आज जब चले गए तो बहुत कमी महसूस हो रही। लाखों करोड़ों के मार्गदर्शक थे।
रिपोर्ट-: राकेश वर्मा आजमगढ़