बरेली। प्रांतीय आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की जिला इकाई की अगुवाई में सैकड़ो शिक्षकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा। इस दौरान शिक्षकों ने उस आदेश का विरोध किया, जिसमें 2011 से पहले नियुक्त सभी शिक्षकों के लिए दो वर्ष के भीतर टीईटी करना अनिवार्य किया गया है। ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि इस आदेश से प्रदेश के करीब 2.5 लाख शिक्षक परिवारों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। मांग करते हुए कहा कि 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखा जाए, अधिनियम में आरश्वक संशोधन किया जाए, राज्य सरकार सर्वोच्च न्यायालय में शिक्षकों का पक्ष मजबूती से रखे। प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष बौना, मंडल अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, महामंत्री तेजपाल मौर्य, कोषाध्यक्ष काशीराम आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव