बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर की पुलिस ने कचौली के जंगल में शनिवार रात दबिश देकर पशु तस्करों के गिरोह को घेर लिया। पुलिस को देखकर गिरोह के सदस्यों ने फायरिंग कर दी। जिससे एक पुलिसकर्मी गौतम गिरी घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में दो पशु तस्करों के पैर में गोली लग गई। घायलों समेत तीन पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि चौथा आरोपी फरार हो गया। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने मुठभेड़ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीसलपुर निवासी कामिल उर्फ नकटा, पूरनपुर निवासी उरमान के पैर में गोली लगी है। उनका साथी बारादरी थाने के चक महमूद निवासी वसीम भी गिरफ्तार हुआ है जबकि बीसलपुर निवासी समीर फरार हो गया है। पुलिस ने गौतस्करों के पास से गोकशी के उपकरण और एक बछड़ा बरामद किया। पुलिस अब फरार तस्कर की तलाश में जुटी है।।
बरेली से कपिल यादव