Breaking News

पुलिस पर फायर कर भाग रहे कार सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़: एक बदमाश को लगी गोली

* एक बदमाश के लगी गोली एसएचओ भी बदमाशों की गोली से घायल जबकि दो बदमाश फरार

*कछौना कोतवाली में सिपाही को गोली मारकर भागे थे बदमाश

*घायल सिपाही कौशलेंद्र को जिला अस्पताल से भेजा गया लखनऊ ट्रामा सेंटर

हरदोई – आज उस समय हड़कंप मच गया जब कछौना कोतवाली के अंतर्गत पेट्रोल टंकी के पर तेल डालने को लेकर बदमाशों का विवाद होने लगा सूचना पर पहुंचे डायल हंड्रेड के दो सिपाही ने समझाने का प्रयास किया इतने में ही गाड़ियों से गोली की आवाज आने लगी और वह गोलियां सीधे सिपाही कौशलेंद्र के जा लगी सिपाही कौशलेंद्र जमीन पर गिर गया और दूसरा सिपाही बाल बाल बच गया घटना को अंजाम देकर कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए घटना के बाद मौके पर जिले के एसपी आलोक प्रियदर्शी सहित भारी फोर्स पहुंचा और बदमाशों को पकड़ने के लिए सभी थानों को सूचित किया गया वही बघौली थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों से बघौली पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश संदीप सिंह के कंधे और पैर में गोली लगी वही उसके साथी मौका पाकर दोनों ही फरार हो गए मुठभेड़ के दौरान बघौली एसएचओ फूलचंद सरोज के भी हाथ में गोली लगी वही घायल सिपाही कौशलेंद्र ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है और घायल बदमाश संदीप सिंह को सीएससी भेजा गया है।

– हरदोई से आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *