बरेली। पुलिस भर्ती परीक्षा मे साल्वर गैंग के सदस्यों ने सेंध लगाने की कोशिश की। सूचना पर एसटीएफ व थाना भमोरा पुलिस ने एक घर मे छापा मारकर पूरे मामले का भंडाफोड़ किया। गैंग लीडर समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से कैश, प्रवेश पत्र, लग्जरी कार समेत कई उपकरण बरामद हुए। थाना भमोरा मे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। शनिवार को भमोरा पुलिस और एसटीएफ बरेली यूनिट की संयुक्त टीम ने महेश गुप्ता के घर छापा मारा। पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट करने के नाम पर ठगी करने वाले अलीगढ़ के सजना निवासी पंकज कुमार वर्मा पुत्र चंद्रपाल शर्मा, शिवम चौधरी पुत्र योगेंद्र चौधरी, सतवीर सिंह पुत्र वंदन और बदायूं के इस्लामनगर परदलपुर निवासी गौरव शर्मा पुत्र भूराज शर्मा को गिरफ्तार किया गया। साल्वर गैंग के सदस्यों के कब्जे से 12 ब्लूटूथ, सात डिवाइस, छह सिम कार्ड, चार फर्जी मोहर, सात मोबाइल फोन, छह बैट्री सेल, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, बैंक की चेकबुक, पासबुक, एटीएम, चार हजार कैश, अन्य कूटरचित कागजात, सात मोबाइल और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद की है। पूछताछ मे गैंगलीडर पंकज शर्मा ने बताया कि पहले उसकी योजना ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने की थी। इसीलिए ऑनलाइन परीक्षा का पूरा सेट-अप तैयार किया था लेकिन जब परीक्षा ऑफ लाइन हो गई तो वह पेपर आउट कराने और परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने लगा। शिवम और गौरव का काम अभ्यर्थियों से रुपये की बात करना था। इसके एवज मे प्रत्येक अभ्यर्थी से 10 लाख की बात तय करके 10 हजार रुपये एडवांस ले लेते थे। बरामद डिवायस के बारे में बताया कि यह डिवायस जूते में छुपाकर ले जाते और परीक्षा केंद्र के बाहर से बताकर ब्लूटुथ के माध्यम से पेपर साल्व कराते लेकिन परीक्षा केन्द्रों में जेमर होने के कारण इसका उपयोग नही हो सकता था। इस बीच यह पेपर लीक कराने के लिए कोशिश मे थे इससे पहले ही वह पकड़े गए। आरोपियों के खिलाफ थाना भमोरा मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव