बरेली। देश में स्मैक के नाम से चर्चित यह कस्वा छापेमारी के लिये चर्चित हो चुका है। पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को दबोचा है। उनके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर शाही रोड पर भिटौरा बीएसएफ कैम्प के नजदीक तीन संदिग्ध युवक घूमते मिले। पुलिस को देखकर एक भागने में कामयाब हो गया और दो को पकड़ लिया। दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। नवागत चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार ने बताया कि तस्करों की पहचान कस्वा वार्ड 11 निवासी मोहम्मद शादाब पुत्र मोहम्मद सलीम के पास 30 ग्राम स्मैक व गांव कुरतरा निवासी मुन्ने पुत्र नूर अहमद के पास 20 ग्राम स्मैक सहित दवोचा है जबकि इनका एक अन्य साथी साजिद जोकि कस्वे का ही निवासी है बह भागने में कामयाब हो गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीसरे स्मैक तस्कर को वंचित किया गया है।साथ ही बताया जा रहा है कि यह लोग स्मैक का पार्सल किसी को देने जा रहे थे लेकिन पुलिस के हाथ लग गये इस कारण इनका पूरा मिशन ही फेल हो गया। पुलिस टीम में नवागत चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार के अलावा हर्ष चौधरी, सतेंद्र सिंह, तरुण यादव शामिल रहे।।
– बरेली से कपिल यादव