बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने 25 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया। युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने यह स्मैक जनपद रामपुर के सिविल लाइंस के एक युवक से खरीद कर लाया है। थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस गुरुवार की रात्रि क्षेत्र मे गश्त कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चिटौली अंडरपास से पुलिस टीम ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम विक्की राठौर निवासी ग्राम ठिरिया थाना पटवाई जनपद रामपुर व हाल निवासी मोहल्ला माली बताया। वह लंबे समय से इस काम को कर रहा था। उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया। युवक से बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 3 लाख रूपए बताई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव