फरीदपुर, बरेली। गुरुवार को पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका एक साथी पुलिस की घेराबंदी के दौरान फरार हो गया। बदमाशों के पास से चोरी की चार बाइक, तीन मोबाइल एवं 560 रुपये बरामद किए गए हैं। आपको बता दें कि थाना फरीदपुर में लगातार दिन दहाड़े बदमाश बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने में जुटे थे। इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित करके चेकिंग अभियान चलाया। बुधवार को देर शाम पुलिस टीम बीसलपुर रोड के ओवर ब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने चार बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया। लेकिन वह पुलिस टीम को देखकर मौके से फरार होने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने चारों बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान एक बदमाश बाइक फेंक कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करके पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम पीलीभीत के बीसलपुर के ग्यासपुर का मोहम्मद आलम, फहीम, भूरे खां गौटिया का शब्बीर हुसैन बताया। जबकि फरार बदमाश पीलीभीत के बीसलपुर के हबीबुल्ला खां जुनूबी मोहल्ले का हसीन उर्फ मुकरी बताया गय। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि बाइक चोरी करके बेचने का काम करते थे। बीसलपुर से चोरी की बाइक फरीदपुर में बेचने के लिए लाई गई थी। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक नवीन कुमार, एचसी अर्जुन सिंह, सुधीर कुमार, कांस्टेबल जौनी, मोहित कुमार आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव