बरेली। शहर मे बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से आठ चोरी की बाइकें बरामद हुई हैं। दोनों को बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के दो नाबालिग लड़के शहर से लेकर उत्तराखंड तक बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। दोनों को प्रेमनगर थाना पुलिस की टीम ने पकड़ा तो पता लगा कि दोनों अपने शौक पूरे करने को वह बाइक चोरी करते थे। दोनों मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के है। उनकी निशानदेही पर आठ बाइक बरामद की गई हैं, जिनमें से चार प्रेमनगर क्षेत्र से ही चोरी की गई थी। एक बाइक उत्तराखंड के काशीपुर से चोरी की थी। इज्जतनगर थाने समेत अन्य थाना क्षेत्र में इन्होंने बाइक चोरी करना कबूल किया। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि दोनों आरोपी बाल सुधार गृह भेजे जाएंगे। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि कुछ महीनों से बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इसको लेकर जेल में बंद और जो जमानत पर बाहर आए थे, उन पर भी नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने आठ बाइकों को बरामद किया है अन्य बाइकों के बारे में पूछताछ की जा रही है। एक व्यक्ति का और नाम सामने आया है उसकी भी तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव