बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान पकड़े गए दो पशु तस्करों को सोमवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने हाईवे स्थित राधा-कृष्ण के मंदिर के नजदीक 56 पशुओं से भरा एक ट्रक पकड़ा था। पशु तस्कर रुमाल सिंह निवासी बिचपुरी मझरा थाना कांठ, मुरादाबाद व अब्दुल वाजिद निवासी थाना गंगो जिला सहारनपुर ने ट्रक UP 23 AT 3374 में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता आर्म्स एक्ट तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर की तरफ से एक गाड़ी जानवरों से भरी बरेली जा रही है। थाना प्रभारी ने दरोगा ब्रह्मपाल सिंह व महेश पाल सिंह को टीम के साथ चेकिंग के लिए भेज दिया। टीम ने चेकिंग के दौरान राधा कृष्ण मंदिर के सामने जानवरों से लदा एक ट्राला पकड़ा जिसमें ठूंस-ठूंस कर जानवर भरे हुए थे। थाने लाकर पुलिस ने जानवरों को नीचे उतारा तो उसमें 56 जानवर निकले जिसमें 4 की मौत हो गई।।
बरेली से कपिल यादव