बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने एक प्लाट से ईट चुराने के आरोप मे दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी करने मे इस्तेमाल की गई ट्रैक्टर ट्रॉली, एक चाकू और 1700 रुपए बरामद किए है। इसके साथ ही दो चोरों को बांछित किया है। थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि 15 अगस्त को लालाराम पुत्र रामभरोसे लाल निवासी मो. सुभाषनगर कालोनी टनकपुर रोड थाना कोतवाली पीलीभीत ने लिखित तहरीर देकर बताया कि थाना क्षेत्र के गांव टियूलिया निकट हाईवे स्थित प्लॉट से अज्ञात चोर रात्रि में ट्रैक्टर ट्राली से प्लॉट में पडी ईटे चोरी करके ले गये है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसकी विवेचना की जा रही थी। विवेचना के क्रम में मुखबिर की सूचना पर फरमाइश पुत्र मो. जान निवासी ग्राम निजामपुर थाना एचोडा कम्बोज जिला सम्भल व बिलाल पुत्र चांद खां निवासी ग्राम कमालपुर जैद थाना डिडौली जनपद अमरोहा को टियूलिया के पास से गिरफ्तार किया जबकि घटना मे शामिल दो अन्य लोग फरार है। फरमाइश के कब्जे से एक नाजायज चाकू व चोरी की गयी ईटो के बेचने से प्राप्त 900 रुपये तथा बिलाल से 800 रुपये नगद बरामद हुए तथा चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली भी बरामद की गयी है। जिसमें बरामदगी के आधार पर मुकदमा में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी कर दो लोगो को मुकदमें मे बांछित किया है। दोनों को जेल भेज दिया है। दोनों बांछित आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।।
बरेली से कपिल यादव